Rangbhari Ekadashi 2023: रंगभरी एकादशी के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

2023-03-02 2

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है और कई जगह इसे रंगभरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखने की परंपरा है. कहते हैं कि आमलकी एकादशी यानी आंवला एकादशी का व्रत रखने वालों जातकों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है. इस साल आमलकी एकादशी का व्रत 3 मार्च 2023, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. अगर कोई इस दिन व्रत रख रहा है तो उसे पूजन के बाद व्रत कथा अवश्य पढ़नी चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि आमलकी एकादशी व्रत में क्या करना चाहिए क्या नहीं.

Ekadashi of Shukla Paksha of Phalgun month is called Amalaki Ekadashi and in many places it is also known as Rangbhari Ekadashi. There is a tradition of fasting on this day to please Lord Vishnu. It is said that those who fast on Amalaki Ekadashi i.e. Amla Ekadashi, all their troubles go away and every wish is fulfilled. This year the fast of Amalaki Ekadashi will be observed on Friday, March 3, 2023. If someone is observing a fast on this day, then he must read the Vrat Katha after worship. Let us tell you what should not be done during Amalaki Ekadashi fast.

#RangbhariEkadashi2023 #kyakarekyanahi

Videos similaires